मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की प्रमुख पहल सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। महिलाओं के हित में इस सबसे बड़ी योजना का उद्देश्य एक करोड़ से अधिक लाभार्थियों की मदद करना है। 21 से 60 वर्ष आयु सीमा की पात्र लाभार्थियों को पांच वर्ष में 50 हजार रुपये मिलेंगे। आधार संख्या से जुड़े प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से बैंक खातों में दो किस्तो में 10 हजार रुपये वार्षिक जमा किए जाएंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर दस लाख से अधिक महिला लाभार्थियों को पहली किस्त अंतरित करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि,प्रधानमंत्री 2800 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और लोकार्पण भी करेंगे। इन परियोजनाओं से ओडिशा में रेलवे का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा। श्री मोदी एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। ओडिशा सरकार ने आज भुवनेश्वर नगर निगम के तहत आने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है।
Image Source : social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें