मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह 10ः30 बजे राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में आठवें भारत जल सप्ताह का उद्घाटन करेंगी। इस मौके पर केंद्रीय जल शक्तिमंत्री सीआर पाटिल और राज्यमंत्री राज भूषण चौधरी खास तौर पर मौजूद रहेंगे। इस आयोजन के अंतर्गत भारत मंडपम में तीन दिन तक पानी पर चर्चा होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में अनेक देशों के जल संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञों सहित प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों के साथ केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्वान, गैर-सरकारी संगठनों और समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सचिव (जल शक्ति) देबश्री मुख़र्जी ने कहा है कि आठवें भारत जल सप्ताह- 2024 का विषय ‘समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए साझेदारी और सहयोग’ है। इसका प्रमुख उद्देश्य उपलब्ध जल के संरक्षण, बचाव और उपयोग का तरीका तय करना है। इस आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम और अध्ययन-भ्रमण भी शामिल है। इसका मकसद 21वीं सदी में जल प्रबंधन की जटिलताओं पर चिंतन-मनन करना है।
Image Source : PIB
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें