मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर से ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के टिकट बिक्री की शुरुआत मंगलवार शाम से बुक माई शो पर आनलाइन माध्यम से होगी। इस बार टेस्ट मैच में 200 से लेकर पांच हजार रुपये तक के टिकट होंगे। जिन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट काउंटर से क्रिकेट प्रेमी खरीद सकेंगे। ऑफलाइन टिकट बिक्री की शुरुआत स्टेडियम के साथ कई जिलों में खुलने वाले टिकट काउंटर के जरिये दो दिन बाद शुरू की जाएगी। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के वेन्यू डायरेक्टर डा. संजय कपूर और कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता ने सोमवार को ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच के टिकट का प्रारूप जारी कर टिकट बिक्री की घोषणा की। वेन्यू डायरेक्टर ने कहा कि पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री 10 दिन पहले से शुरू की जा रही है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्टेडियम में मैच देखने वाले दर्शकों के लिए सबसे कम 200 रुपये में बी गर्ल्स और 300 रुपये में बी जनरल स्टैंड के टिकट होंगे। वहीं, सर्वाधिक मूल्य पांच हजार में वीआइपी पवेलियन के टिकट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों को खाने-पीने का समान बाजार मूल्य पर मिलेगा। टेस्ट मैच शहर के स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मूकबधिर बच्चों को नि:शुल्क दिखाया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें