आज से वार्षिक कांवड़ यात्रा 2 वर्ष के अंतराल के बाद शुरू हो रही है। पिछले 2 वर्ष कोविड महामारी के कारण यात्रा नहीं हो सकी थी। इस वर्ष, लगभग 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की आशा है।
उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश सरकारों ने श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को व्यवस्थित करने के व्यापक प्रबंध किए हैं। उत्तरप्रदेश में कांवड यात्रा, मेरठ, सहारानपुर, गाजियाबाद, शामली और बागपत जिलों से होकर गुजरेगी और इस महीने की 26 तारीख तक चलेगी। श्रद्धालु हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से जल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ायेंगे।
अधिकांश श्रद्धालु पैदल ही यात्रा पूरी करते हैं। लेकिन असमर्थ श्रद्धालु लंबी दूरी के लिए वाहनों का भी उपयोग करते हैं। अनेक गैर-सरकारी संगठनों ने यात्रा मार्ग के विभिन्न स्थलों पर कांवडियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
Courtesy: newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in