केन्द्र सरकार 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशवासियों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के वास्ते जल्द ही एक राष्ट्रव्यापी अभियान हर घर तिरंगा शुरू करेगी। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह कदम उठाया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय इसका नोडल मंत्रालय है। राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश के लिए गौरव का प्रतीक है और अधिक सम्मान देने के लिए, ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
courtesy newsonair