इंदौर के BMW कार सवार ने जब ट्रैफिक पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, FIR दर्ज

1
284

भोपाल: इंदौर के BMW कार चला रहे युवक ने यातायात पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने इस युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। दरअसल भोपाल के नए शहर में Routine वाहन चैकिंग के दौरान एक BMW कार एमपी 09 एमएम 90 को रोका गया था। इसमें कार चला रहे युवक ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो यातायात पुलिस के एक अधिकारी और एक जवान ने उन्हें रोक लिया। पूछताछ के दौरान चालक ने कार को आगे बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया, यह देखकर दोनों पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के आगे खड़े होकर उसे रोकने का प्रयास किया, इसके बाद उन्होंने उसका वीडियो बनाने की कोशिश भी की, पर कार चालक ने गाड़ी रोकी नहीं, यह देखकर पुलिसकर्मियों ने बचने के लिए उसके आगे से खुद को हटा लिया और वह धन्यवाद देते हुए भाग गया।

ये गाड़ी इंदौर के एड्रेस पर रजिस्टर्ड है इस मामले में यातायात पुलिस ने BMW कार के चालक के इस रवैये के खिलाफ टीटीनगर पुलिस थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया है। कार इंदौर के परिवहन कार्यालय में पंजीकृत है। 2010 मॉडल की कार के पंजीयन में इंदौर के पालीवाल नगर का पता दर्ज है।

Google search engine

1 COMMENT

  1. कार चालक के इस व्यवहार से यह ज्ञात होता है। कि उसके परिवार ने सिर्फ उसे कार दी है। और संस्कार देना भूल गए ,ऐसे युवा ही देश के संविधान एवं लॉयन ऑर्डर के साथ खिलवाड़ करते हैं इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होना अति आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here