मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में ट्रेविस हेड की दमदार पारी के दम पर इंग्लैंड को हरा सीरीज में बढ़त ले ली थी। अब ये दोनों टीमें दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी जिसमें मेजबान इंग्लैंड जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भी अगर इंग्लैंड हार जाती है तो फिर उसके लिए सीरीज जीतना बहुत मुश्किल हो जाएगा। उसे फिर बाकी के बचे तीनों मैच जीतने होंगे। पहले वनडे में ट्रेविस हेड ने 154 रनों की पारी खेल इंग्लैंड को तहस-नहस कर दिया था। दूसरे वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि हेड उसी तरह की बल्लेबाजी करें और टीम को जीत दिलाएं। वहीं इंग्लैंड वापसी के लिए अपनी पूरी जान झोंक देगी। दोनों टीमें इस मैच के लिए तैयार हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 21 सितंबर शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दुपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता हैं। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और फेनकोड एप पर देख सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें