I2U2 summit : पश्चिम एशिया के ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि, हम वैश्विक स्तर पर Energy Security, Food Security और Economic Growth के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे। उन्होंने इस शिखर सम्मेलन में कहा है कि “बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चिताओं के बीच हमारा कॉपरेटिव फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल भी है। मुझे पूरा विश्वास है कि I2U2 से हम वैश्विक स्तर पर Energy Security, Food Security और Economic Growth के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।”
पीएम मोदी ने कहा कि “आज की इस पहली समिट से ही I2U2 ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है। हमनें कईं क्षेत्रों में joint projects की पहचान की है और उनमें आगे बढ़ने का रोडमैप भी बनाया है।”
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India