बांग्लादेश: शेख हसीना पर मुकदमों की झड़ी, इस्तीफे के बाद से अब तक 194 मामले दर्ज

0
38
बांग्लादेश: शेख हसीना पर मुकदमों की झड़ी, इस्तीफे के बाद से अब तक 194 मामले दर्ज
(शेख हसीना) Image Source : Wikipedia

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना और 69 अन्य लोगों के खिलाफ एक बुनकर की हत्या समेत कुल 194 मामले दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि विगत पांच अगस्त को ढाका के कफरुल क्षेत्र में हुए आरक्षण विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के बाद बांग्लादेशी सेना के खिलाफ होने पर 76 वर्षीय हसीना को आम चुनाव जीतने के कुछ ही दिनों बाद सत्ता ही नहीं, बल्कि अपनी जान बचाकर अपने बांग्लादेश को भी छोड़कर भारत की शरण में आना पड़ा था। पांच अगस्त के बाद से अब तक शेख हसीना के खिलाफ हत्या के 173 मामलों समेत कुल 194 मामले दर्ज किए गए हैं। 11 मामले मानवता के खिलाफ अपराध व नरसंहार के, तीन मामले अपहरण के, छह हत्या के प्रयास और एक बीएनपी के जुलूस पर हमले का है। ढाका के मजिस्ट्रेट मो.सैफुल इस्लाम की अदालत ने पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर हसीना और अन्य के खिलाफ केस की सुनवाई की।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट ने पीबीआई को जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति मो.फजलू को पांच अगस्त की सुबह मीरपुर में पुलिस लाइन के सामने गोली से मार दिया गया। उसे मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया है। विगत रविवार को भी शेख हसीना के खिलाफ मदरसों के तीन लड़कों की हत्या के अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here