उत्तराखंड में एनसीसी विस्तार को केंद्र की हरी झंडी, बढ़ गईं 7500 सीट

0
32
उत्तराखंड में एनसीसी विस्तार को केंद्र की हरी झंडी, बढ़ गईं 7500 सीट
(सांकेतिक तस्वीर) Image Source : Wikipedia

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है। अब 7500 नए कैडेट भर्ती किए जा सकेंगे। बढ़े हुए कैडेट में 50 प्रतिशत छात्राएं होंगी। शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में एनसीसी में आने के लिए युवाओं को अधिक अवसर मिलेंगे। शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में एनसीसी के संयुक्त राज्य प्रतिनिधियों के द्विवार्षिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय ने उत्तराखंड में एनसीसी के विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में डा धन सिंह रावत ने राज्य में एनसीसी के विस्तार, बजट, एवं अवसंरचना से संबंधित विषयों को प्रमुखता से रखा। उन्होंने बताया कि बैठक में एनसीसी के विस्तार योजना, नीतियों को परिष्कृत करने, वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने और प्रशिक्षण एवं शिविर से जुड़े नए बुनियादी ढांचे की स्थापना को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में एनसीसी के लिए बढ़ती मांग के दृष्टिगत 10 हजार कैडेट की भर्ती की मांग बैठक में रखी गई थी। केंद्र सरकार ने 7500 कैडेट की भर्ती पर मुहर लगाई। इनमें से 50 प्रतिशत कैडेट छात्राएं होंगी। बैठक में एनसीसी की गतिविधियों का संचालन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने को वित्तीय सहयोग की मांग भी रखी गई। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में वर्तमान में 55,214 एनसीसी कैडेट हैं। इनमें से माध्यमिक शिक्षा के 23,534 तथा उच्च शिक्षा के 31,680 कैडेट सम्मिलित हैं। एनसीसी की गतिविधियों के संचालन को प्रदेश में नौ वाहिनियां वर्तमान में कार्यरत हैं, जिन्हें बढ़ाने की मांग भी केन्द्र सरकार से की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर के 561 शिक्षण संस्थानों में एनसीसी संचालित की जा रही है। इनमें माध्यमिक शिक्षा के 338 विद्यालय, 22 महाविद्यालय और 201 निजी विद्यालयों और महाविद्यालय हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 606 शिक्षण संस्थानों में एनसीसी संचालन प्रस्तावित है। इसमें माध्यमिक शिक्षा में 223 विद्यालय, उच्च शिक्षा में 24 महाविद्यालय और 359 निजी विद्यालय और महाविद्यालय हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here