मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का गुरुवार 3 अक्टूबर से श्रीगणेश हुआ। वहीं भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर से की। अपने पहले मैच में भारतीय महिलाओं की टक्कर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम से हुई। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अब दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की टक्कर पाकिस्तान महिला टीम से होगी। फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 7 बार टकराई हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं और पाकिस्तान टीम ने 2 पर कब्जा जमाया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच 6 अक्टूबर यानी की आज खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। महिला टी20 विश्व कप 2024 के बॉडकास्ट राइट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के मैच लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर होगा। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर होगी।
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना
पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, तुबा हसन, सदफ शमास, नशरा संधू, डायना बेग, इरम जावेद, ओमाइमा सोहेल, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें