पोप फ्रांसिस ने 21 नए कार्डिनल का किया ऐलान, केरल के पादरी जॉर्ज जैकब भी शामिल

0
18
पोप फ्रांसिस ने 21 नए कार्डिनल का किया एलान, केरल के पादरी जॉर्ज जैकब भी शामिल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने रविवार को जनता के सामने 21 नए कार्डिनल (कैथोलिक चर्च के प्रमुख) के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें केरल के 51 वर्षीय पादरी मोनसिग्नोर जॉर्ज जैकब कूवाकाड का भी नाम शामिल है। जॉर्ज जैकब चांगनाचेरी के सिरो मालाबार चर्च से जुड़े हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि नए कार्डिनल आठ दिसंबर को एक समारोह के दौरान औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण करेंगे। इससे कार्डिनल कॉलेज का आकार काफी बढ़ गया है तथा धर्माध्यक्षों के समूह पर उनकी पकड़ और मजबूत हो गई है। इसके साथ ही कार्डिनल वोटरों की संख्या 142 हो जाएगी। ये वोटर पोप फ्रांसिस उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप द्वारा नामित लोगों में दक्षिण अमेरिका के कई प्रमुख धर्मप्रांतों (डायोसिस) और महाधर्मप्रांतों (आर्चडायोसिस) के प्रमुख शामिल हैं। इनमें अर्जेंटीना के सैंटियागो डेल एस्टेरो, ब्राजील के पोर्टो एलेग्रे, चिली के सैंटियागो, इक्वाडोर के गुआयाकिल और पेरू के लीमा के कैथोलिक चर्च के प्रमुख शामिल हैं। इसमें सबसे उम्रदराज कार्डिनल 99 वर्षीय मोनसिग्नोर एंजेलो एसरबी है, वेटिकन राजनयिक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सबसे कम उम्र के कार्डिनल में मेलबर्न आस्ट्रेलिया में यूक्रेनी ग्रीक कैथोलिक चर्च के 44 वर्षीय प्रमुख बिशप मायकोला बायचोक का नाम है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here