नई दिल्ली : कल शनिवार को NDA ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की जगदीप धनखड़ के रूप में घोषणा की है। ज्ञात हो कि वे वर्तमान में प. बंगाल के राज्यपाल है। उनके जीवन परिचय पर हम कुछ संक्षिप्त जानकारी यहाँ दे रहे है-
NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को किठान गांव, झुंझुनू जिला, राजस्थान में एक किसान परिवार में हुआ था। इन्होने अपने स्थानीय सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की फिर सैनिक स्कूल, चित्तौडग़ढ़ में छात्रवृत्ति पर अपनी पढ़ाई करने के बाद में इन्होने राजस्थान विश्वविधालय से BA (आनर्स) करने के पश्चात LLM भी किया।
जगदीप धनखड़ सबसे कम उम्र में ही राजस्थान के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। उच्च व सर्वोच्च न्यायालय में इनका अनुभव करीबन 40 वर्षो का रहा है। पूर्व में जगदीप धनखड़ केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक के रूप में भी देश को सेवा दे चुके है। वर्तमान में ये प. बंगाल के राज्यपाल है।
News Source : Twitter (@BJP4India)