Air India : एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट, अचानक जलने की गंध आने से मस्कट डायवर्ट की गई

0
171

आज इंडिगो के विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिग के कुछ घंटे बाद ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक जलने की गंध आने से इसे आनन फानन में मस्कट डायवर्ट करना पड़ा। मिडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एअर इंडिया के फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को मस्कट डायवर्ट करना पड़ा। यह फ्लाइट केरल (कालीकट) से दुबई की ओर जा रही थी। तभी उड़ान के दौरान जहाज में जलने की गंध आने लगी जिसके बाद फ्लाईट को मस्कट डायवर्ट करना पड़ा और उसे सुरक्षित उतार दिया गया।

खबर है कि कालीकट से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के अंदर कुछ जलने की बू आने लगी, मामले पर तुरंत गंभीरता दिखाते हुए फ्लाइट के रूट को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। बीते कुछ दिनों से भारतीय विमानों मे लगातार कुछ ना कुछ तकनीकी खराबी की खबरे आ रही हैं। अब इसी कड़ी में एक और घटना जुड़ गई है। कालीकट से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जहाज के अंदर कुछ जलने की गंध आने लगी। मामले पर तुरंत गंभीरता दिखाते हुए फ्लाइट के रूट को मस्कट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here