आत्मनिर्भरता के लिए भारत में निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दें

0
193

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा है कि आत्मनिर्भरता के लिए भारत में निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दें। श्री मोदी गुजरात में अहमदाबाद स्थित स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम के गुरुदेव शास्त्रीजी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक श्री धर्मजीवन गाथा के छह खंडों के विमोचन पर आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्‍व के सामने युद्ध और कोविड जैसी महामारी से उत्‍पन्‍न चुनौतियों के बाद आत्मनिर्भर भारत की आवश्‍यकता और महत्‍वपूर्ण हो गई है।

श्री मोदी ने कहा कि आज अनिश्चित वैश्विक स्थिति में हर व्‍यक्ति नई चुनौतियों का सामना कर रहा है। महामारी और अब रूस-यूक्रेन संघर्ष का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी अप्रत्याशित है कि हम इन परिस्थितियों से अप्रभावित नहीं रह सकते। उन्होंने वैश्विक अनिश्चितताओं के प्रभाव को कम करने के लिए लोगों से आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से स्थानीय उत्पादों को अपनाने के लिए वोकल फॉर लोकल अपनाने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे रोजगार का सृजन होगा और देश मजबूत बनेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास का नारा शास्त्रीजी महाराज के सर्वजन हिताय आह्वान से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि शास्त्रीजी महाराज के शिष्य माधवप्रियदासजी स्वामी द्वारा लिखित पुस्तकों से पाठकों को उनके जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा मिलेगी।
गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल और केन्‍द्रीय कृषि मंत्री पुरूषोत्‍तम रूपाला सहित अन्‍य गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति‍ इस अवसर पर मौजूद थे।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here