मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,असम के दीमा हसाओ जिले में 2520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत डिबालोंग स्टेशन पर लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में दोपहर लगभग 3.55 बजे पटरी से उतर गई। जिसमें ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत कुल 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि,दोपहर तीन बजकर 55 मिनट पर हुए इस हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि पटरी से उतरे डिब्बों में ट्रेन का पावर कार (जनरेटर वाला हिस्सा) और इंजन भी शामिल हैं।रेल अधिकारियों ने बताया कि बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर एकल लाइन पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।
Image Source :ANI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें