खजुराहो: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित ‘आदिवर्त‘ जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय- खजुराहो में प्रत्येक रविवार को नृत्य, नाट्य, गायन एवं वादन पर केन्द्रित समारोह ‘देशज‘ का आयोजन किया जाता है। गतिविधि में रविवार 20 अक्टूबर, 2024 को सायं 06.30 सुश्री शक्ती दुबे एवं साथी, सिमरिया पन्ना द्वारा ‘बुन्देली लोकगीत एवं भजन‘ की प्रस्तुति दी गई। गतिविधि की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं कलाकारों के स्वागत से की गई। दीप प्रज्वलन कलाकारों का स्वागत आचार्य जैराम त्रिवेदी द्वारा किया गया। प्रस्तुति के दौरान कलाकारों ने बुन्देली लोकगीतों की प्रस्तुति दी।
अगली प्रस्तुति श्री कमलेश यादव एवं साथी छतरपुर द्वारा बुन्देली लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम मे अंतिम प्रस्तुति श्री संदीप उईके एवं साथियों सिवनी द्वारा गुन्नूर साई नृत्य की प्रस्तुति दी। गुन्नूर साई नृत्य गोंड समुदाय का पारम्परिक लोकनृत्य है। यह नृत्य अपने तीज- त्योहारों, शादी- विवाह , जन्मोत्सव आदि खुशियों के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य है।
गतिविधि अन्तर्गत दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को श्री बलराम पुरोहित एवं साथी भोपाल द्वारा बुन्देली लोकगीत एवं भजन, श्री हर्षवर्धन सिंह परिहार साथी सतना द्वारा बघेली गायन, सुश्री सीमा पाल एवं साथी दतिया द्वारा बुन्देली लोकगीत, श्री अक्षय खरे एवं साथी पन्ना द्वारा दीवारी नृत्य की प्रस्तुती दी जायेगी।
News & Image Source: khabarmasala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें