प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वतंत्रता सेनानी मंगल पाण्डेय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि महान मंगल पाण्डेय साहस और दृढ़ संकल्प के पर्याय हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इतिहास के महत्वपूर्ण कालखण्ड में उन्होंने देशभक्ति की भावना जगाई और अनगिनत लोगों को प्रोत्साहित किया।
मंगल पाण्डेय की उन घटनाओं में प्रमुख भूमिका रही, जिनके कारण 1857 में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ भारत का पहला प्रमुख विद्रोह हुआ और जिसे देश का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम भी माना जाता है।
courtesy newsonair