मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से वन मित्र भर्ती का मामला अटका हुआ है। अब सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद 10 अंक की शर्त को हटाने का मन बना लिया है। मंगलवार दोपहर शिमला स्थित राज्य सचिवालय में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक के लिए 21 एजेंडा आइटम कैबिनेट शाखा के पास पहुंच गए हैं। सुक्खू सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में कई विभागों के पदों की रिक्तियां भरने पर भी निर्णय हो सकता है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एजेंडा में कई महत्वपूर्ण विषय हैं, जिसमें होम स्टे नीति भी है। इसमें होम स्टे संचालकों को नि:शुल्क बिजली-पानी के दायरे से बाहर करने के साथ उन्हें कमरों के किराये तय करने की छूट मिल सकती है। वन मित्र भर्ती के नियम भी तय हो सकते हैं। प्रदेश के पांच ग्रीन कोरिडोर पर 41 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन से लेकर कई तरह की सुविधाओं को स्वीकृति मिल सकती है। पशु पालन विभाग में अनुबंध पर सेवाएं दे रहे 280 कर्मियों को वन टाइम छूट देने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के सामने आ सकता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति दी जा सकती है। सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में स्कूल शिक्षकों की तरह कॉलेज के प्रवक्ताओं को भी राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसकी फाइल सरकार की मंजूरी के लिए भेजी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें