विदित हो कि, देश में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव अपने पथ पर बडे जोश और उत्साह के साथ अग्रसर है। इसी तारतम्य में केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि, स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर अभियान के तहत 75 दिनों में 7500 किलोमीटर तटीय क्षेत्र की सफाई होगी। उन्होंने ट्विट कर बताया कि, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया को स्वच्छ और सुरक्षित तटीय वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वच्छ सागर सुरक्षित सागर अभियान की शुरुआत 75 दिनों में 7500 किलोमीटर तटीय क्षेत्र की सफाई करके 1500 टन तटीय कचरे को साफ करने के उद्देश्य से की गई है।”
News Source : (Twitter) @DrJitendraSingh