महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज एक बार फिर उद्धव ठाकरे को एक बड़ा झटका दिया। उन्होंने दिल्ली में शिवसेना के 12 सांसदों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद शिंदे गुट में शामिल हुए ये सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिंदे गुट ने राहुल शेवाले को लोकसभा में विनायक राउत की जगह शिवसेना का नेता बनाने की मांग की और इस नए गुट ने संसद में नया कार्यालय मांगा है।
मीडिया के गलियारे में चर्चा है कि, एकनाथ शिंदे शिवसेना के 12 सांसदों के साथ आज पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। शिवसेना के 12 सांसद एकनाथ शिंदे गुट के साथ आ गए हैं। एकनाथ शिंदे के साथ आज यह सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।