मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में कांग्रेस ने 7 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पाकुड़ से आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम को टिकट दिया गया है। वहीं, बरही से अरुण साहू को टिकट दिया गया है। कांके सुरक्षित सीट पर सुरेश कुमार बैठा को टिकट दिया गया है। वहीं, पांकी से लाल सूरज को प्रत्याशी बनाया गया है। डाल्टनगंज से कांग्रेस ने के एन त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है। छतरपुर सुरक्षित सीट से राधाकृष्ण किशोर को उम्मीदवार बनाया गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बरही से विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पर पार्टी ने अरुण साहू को उम्मीदवार बनाया है। अरुण तिलेश्वर साहू के पुत्र हैं। इसी प्रकार डालटेनगंज से नामांकन दाखिल कर चुके केएन त्रिपाठी को पार्टी में अधिकृत तौर पर अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। त्रिपाठी अब नियमानुसार सिंबल लेकर जमा कराएंगे। कांग्रेस ने विश्रामपुर से सुधीर कुमार चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है। यहां राजद के उम्मीदवार रामनरेश सिंह ने भी एक दिन पहले ही नामांकन किया था। कांके सुरक्षित सीट से कांग्रेस ने सुरेश कुमार बैठा को टिकट दिया है। पांकी से पूर्व विधायक मधु सिंह के पुत्र लाल सूरज को टिकट मिला है। विश्रामपुर से पार्टी ने सुधीर कुमार चंद्रवंशी को मैदान में उतारा है तो छत्तरपुर से राधाकृष्ण किशोर को टिकट मिला है। इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची के अनुसार कांग्रेस ने अपनी पुरानी टीम पर ही भरोसा जताया और एक बार फिर सरकार में कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों को उनकी पसंदीदा सीट से ही उम्मीदवार बनाया गया। इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्वी से टिकट दिया गया है जबकि रामगढ़ से एक बार फिर ममता देवी को टिकट मिला।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें