मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मलेशिया के क्वालालम्पुर में 10वीं एशियन पेसिफिक डीफ गेम्स का आयोजन 1 से 8 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की 2 होनहार खिलाड़ी बैडमिंटन की गौरांशी शर्मा और ताईक्वान्डो अनिष्का शर्मा ने भारतीय दल में जगह बनाई है। दोनों खिलाडी मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी की हैं।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों खिलाड़ियों के असाधारण खेल प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को एशियन पेसिफिक डीफ गेम्स के लिये शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद की है।
गौरांशी शर्मा की खेल उपलब्धियां
गौरांशी शर्मा मध्यप्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी ग्वालियर की अंतर्राष्ट्रीय डीफ खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्हें यूनिसेफ ने भारत का एम्बेसडर बनाया है। इसके तहत उन्हें सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क, अमेरिका में आयोजित एक वैश्विक युवा सम्मेलन में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के सर्वोत्तम हितों को सुनिश्चित करने उनके अनुभवों को साझा करने तथा उन्हें सशक्त बनाने के लिये नेटवर्क तैयार करना था।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरांशी की प्रमुख उपलब्धियां
डीफ ओलंपिक-2022 (ब्राजील) में गौरांशी ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। 6वीं वर्ल्ड यूथ बैडमिंटन चैम्पियनशिप ब्राजील-2023 में उन्होंने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दूसरी यूथ और 6वीं एशिया पेसिफिक डीफ बैडमिंटन चैम्पियनशिप थाईलैंड- 2022 में गौरांशी ने 1 कांस्य पदक अर्जित किया। तीसरी वर्ल्ड यूथ डीफ बैडमिंटन चैम्पियनशिप ब्राजील-2003 में गौरांशी ने कांस्य पदक जीत कर अपने प्रदर्शन को और मजबूती दी।
इन पदकों के साथ गौरांशी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 2 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक जीते। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर 11 पदकों के साथ देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस अद्वितीय उपलब्धियों ने उन्हें डीफ खिलाड़ियों के बीच एक प्रेरणा स्त्रोत बना दिया।
कनिष्का शर्मा की खेल उपलब्धियां
कनिष्का शर्मा मध्यप्रदेश राज्य ताईक्वान्डो अकादमी भोपाल की होनहार ताईक्वान्डो खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई 7वीं राष्ट्रीय पैरा ताईक्वान्डो चैम्पियनशिप-2024 में 65 किग्रा. भार वर्ग स्वर्धा में स्वर्ण पदक जीता। फरवरी-2024 में ऑल इंडिया स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ डीफ द्वारा आयोजित ताईक्वान्डो चयन ट्रॉयल में उन्होंने कानपुर, उत्तर प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर वर्ल्ड डीफ ताईक्वान्डो चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया।
कनिष्का एक डीफ खिलाड़ी है और बचपन से सुनने ओर बोलने से असमर्थ हैं। इसके बावजूद उन्होंने सामान्य खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एस.जी.एफ.आई. राष्ट्रीय खेलों में रजत पदक और राजस्थान में आयोजित दूसरी इंडिया ताइक्वान्डो जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप-2024 में स्वर्ण पदक हासिल किया। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो उनके समर्पण और दृढ़ता को दर्शाता है। कनिष्ठा वर्तमान में ताईक्वान्डो अकादमी भोपाल में मुख्य प्रशिक्षण जगजीत सिंह मांड और प्रशिक्षक अर्जुन सिह रावत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं।
News Source: mpinfo.org
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें