मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ईडी ने किया गिरफ्तार, मनी लांड्रिंग का आरोप

0
219

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एनएसई को लोकेशन केस से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में की गई है। को लोकेशन केस में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णन मुख्य आरोपी हैं।

प्राप्त जानकारी एवम इससे जुड़ी खबरों के अनुसार मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे एनएसई के लोगों के कथित अवैध फोन टैपिंग से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए थे।

इससे पहले 15 जुलाई को ईडी ने एनएसई-को लोकेशन मामले में पांडे को तलब किया था। इससे पहले 8 जुलाई को, गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद, CBI ने कथित एनएसई सह-स्थान घोटाले में एक नया मामला दर्ज किया जिसमें एनएसई कर्मचारियों की फोन टैपिंग शामिल है। बाद में उसी दिन एजेंसी ने संजय पांडेय से भी पूछताछ की।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देशभर में तलाशी चल रही है। ताजा FIR में एनएसई के पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण, रवि नारायण और मुंबई के पूर्व आयुक्त संजय पांडे के नामों का उल्लेख कथित तौर पर एनएसई के लोगों के फोन टैप करने और अन्य अनियमितताओं के लिए किया गया था। पांडे 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं, जो 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here