नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कल मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने अपेक्षाओं की पूर्ति, कर्तव्यबोध और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक अच्छी ट्रेनिंग व्यवस्था पर बल दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रशिक्षण किसी भी कार्यक्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण भाग है इसलिए नरेंद्र मोदी जी ने केंद्रीय कर्मचारियों की क्षमता व कौशल को और बढ़ाने के लिए मिशन कर्मयोगी की शुरुआत की। उसी संदर्भ में आज केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ प्रशिक्षण व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की। गृह मंत्रालय एक होलिस्टिक अप्रोच के तहत पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की ओर निरंतर अग्रसर है जिससे वो अपनी क्षमताओं का सर्वोत्तम उपयोग कर पाएं। आधुनिक तकनीकों के साथ ही बेसिक पुलिसिंग पर भी बल देना चाहिए व पुलिसकर्मियों की फिटनेस, अनुशासन और संवेदनशीलता भी प्रशिक्षण में प्रमुख हो
News & Image Source : Twitter (@AmitShah)