मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान की हरबन तहसील के शेतियाल इलाके में रावलपिंडी जा रही एक बस खाई में गिर गई। बस यात्रियों से भरी हुई थी। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ऊपरी कोहिस्तान की हरबन तहसील के शेतियाल इलाके में रविवार को बस के खाई में गिरने से उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बस एक्सीडेंट में 36 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों को तो अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और इस वजह से उन्हें अभी भी अस्पताल में ही रखा गया है। इस बस एक्सीडेंट के बाद मामले की जांच की गई। जांच से पता चला है कि खराब सड़क होने और बस में ओवरलोडिंग की वजह से बस खाई में गिर गई। पाकिस्तान में अक्सर ही इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें