हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के घुसुरी में आज सुबह जहरीली शराब पीने के कारण करीब 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर होने की भी खबर है जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात कई लोगों ने मिलकर एक साथ शराब पी थी, जिसके बाद एक-एक करके इन लोगों की तबीयत खराब होनी शुरू हो गई और लगभग 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस दर्दनाक घटना के बाद आज सुबह से ही घुसूरी क्षेत्र में काफी तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मलीपंचघोरा पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर अवैध अहाता है, जो रेलवे ट्रैक से लगा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने के कर्मचारी इस अवैध अहाता को समर्थन देते हैं। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में जहरीली शराब पीने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य बीमार पड़ गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौत की वजह हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने शराब की दुकान के मालिक प्रताप करमाकर को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि यहां मालीपंचघोरा इलाके में मंगलवार रात को देशी शराब पीने से कई लोग बीमार पड़ गए।