मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत लगे 15 हजार कर्मचारियों को पहले की तरह चिकित्सा भत्ता, मकान किराया और महंगाई भत्ता मिलता रहेगा। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के हस्तक्षेप के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों ने अपना एक दिन पहले का आदेश वापस ले लिया। इन कर्मचारियों के सेवा नियम लाभ फ्रीज नहीं होंगे। भत्तों पर प्रतिबंध के खिलाफ एनएचएम कर्मचारी बुधवार को सड़कों पर उतरे तो एनएचएम निदेशक ने यू-टर्न लेते हुए एक दिन पुराने आदेश को वापस ले लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटी दीपावली पर सुबह एनएचएम कर्मचारी पुराने आदेश की प्रतियां जला ही रहे थे कि नया आदेश आ गया। इसके बाद जो एनएचएम कर्मचारी पहले प्रतियां जला रहे थे, वे खुश होकर मिठाई बांटते दिखे। दरअसल एनएचएम कर्मचारियों के सेवा नियम 2018 में बनाए गए थे ताकि उन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाओं के साथ आर्थिक लाभ मिलते रहें। एनएचएम निदेशक ने मंगलवार को सभी सीएमओ को पत्र लिखकर कर्मियों के सेवा नियमों को फ्रीज करने की जानकारी दी थी। आदेश के साथ वित्त विभाग के दो पत्र भी जोड़े गए थे जिनमें लिखा गया था कि कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग को लागू करने की सिफारिश की गई है, लेकिन वेतन विसंगतियां हैं। इसलिए नया प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। तब तक सेवा नियमों को फ्रीज किया जाए। वित्त विभाग के यह पत्र बीती जुलाई के हैं जिन पर एनएचएम निदेशक की तरफ से अब अमल किया गया है। एनएचएम कर्मचारियों को तीन श्रेणियों में बांटा हुआ है। पहले श्रेणी में प्रतिमाह 500 रुपये चिकित्सा भत्ता या पांच प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ ईएसआई योजना के लाभ का प्रविधान है। दूसरी श्रेणी में मूल वेतन व महंगाई भत्ता तय किया गया है। तीसरी श्रेणी में मूल वेतन, महंगाई भत्ता व मकान किराया भत्ता मिलता है। इनके मूल वेतन में तीन प्रतिशत वृद्धि शामिल है। सेवा नियम फ्रीज होने से सिर्फ निर्धारित वेतन ही मिलता। भत्ते नहीं दिए जाते। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को जब कर्मचारियों के आंदोलन का पता चला तो उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए। साथ ही यह झाड़ भी लगाई कि दीपावली के अवसर पर ऐसा परिपत्र किससे पूछकर जारी किया गया। सेवा नियम फ्रीज नहीं करने के फैसले के बाद एनएचएम कर्मचारियों ने काली दिवाली मनाने की घोषणा को वापस ले लिया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें