मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नरेंदर, सचिन तंवर और साहिल गुलिया के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 25वें मैच में गुजरात जायंट्स को 44-25 के अंतर से हरा दिया। पांच मैच में थलाइवाज की यह तीसरी जीत है, जबकि गुजरात को चार मैच में तीसरी हार मिली है। दोनों टीमों ने बोनस से शुरुआत की, लेकिन नरेंदर ने दो अंक की रेड के साथ थलाइवाज को 3-1 से आगे कर दिया। गुमान गुजरात के लिए लगातार अंक ले रहे थे। 2-4 के स्कोर पर दो अंक की रेड के साथ उन्होंने स्कोर 4-4 कर दिया। चौथे मिनट में थलाइवाज ने अपना पहला शिकार किया। फिर सचिन ने रनिंग हैंड टच के साथ स्कोर 7-4 कर दिया। इसके बाद गुजरात ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर 6-7 कर दिया। फिर हिमांशु ने स्कोर बराबर कर दिया। अगली रेड पर वह आउट हो गए, लेकिन गुमान ने आशीष को बाहर कर इसका हिसाब बराबर किया। सचिन भी हाथ खोलने लगे थे। अपने तीसरे अंक के साथ उन्होंने थलाइवाज को 11-8 से आगे कर दिया। इसी बीच गुमान ने मैच की पहली डू ओर डाई रेड पर सफलता हासिल की। हाफटाइम के बाद नरेंदर ने एक बेहतरीन जंप इस्केप के साथ सुपर-10 पूरा किया। फिर थलाइवाज के डिफेंस ने हिमांशु को लपक गुजरात को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 26-15 की लीड ले ली। परतीक दहिया ने सब्सीट्यूट के तौर पर आते ही दो अंक लेकर स्कोर 18-27 कर दिया। अगली रेड पर उनका शिकार हो गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 मिनट बचे थे और थलाइवाज 31-19 से आगे थे। खेल शुरू होने पर गुजरात के डिफेंस ने पहले नरेंदर को लपका और फिर राकेश ने दो अंक की रेड के साथ स्कोर 22-31 कर दिया। थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। परतीक आए और अंक लेकर लौटे। सचिन ने रेड प्वाइंट लिया और फिर थलाइवाज ने परतीक को सुपर टैकल कर 11 अंक की लीड ले ली। इसी बीच कप्तान साहिल ने हाई-5 पूरा किया। इसके बाद राकेश ने रेडिंग और डिफेंस में अंक लेकर फासला 10 का कर दिया लेकिन थलाइवाज ने एक और सुपर टैकल के साथ 37-25 की लीड के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। थलाइवाज यहीं नहीं रुके और गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट करते हुए बड़ी जीत हासिल की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें