मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। नदी क्षेत्र में कूड़ा डालने पर पांच हजार रुपये जुर्माना तय किया गया है। इसके लिए बकायदा वन विभाग ने हाईवे पर चेतावनी बोर्ड भी स्थापित कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवे पर स्थित रामगढ़ क्षेत्र में बहने वाली नदी लगातार प्रदूषित होती जा रही है। हाईवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटक जल विद्युत परियोजना के समीप से नदी क्षेत्र को जाने वाले रास्ते से नदी में पहुंच जा रहे हैं। नदी में गंदगी डाल उसे प्रदूषित करने पर आमादा हैं। साथ ही नदी क्षेत्र में भी घंटों बीता रहे हैं, जिससे बड़ी घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। यह लापरवाही भरा कृत्य आए दिन उनके द्वारा किया जा रहा है। आगे जाकर नदी कोसी व शिप्रा नदी में मिलती है। कई लोग पानी का इस्तेमाल पीने के रूप में करते हैं। कई पेयजल व सिंचाई योजनाएं भी संचालित है। नदी के प्रदूषित होने से लोगों के बिमारियों की चपेट में आने का अंदेशा भी बढ़ता ही जा रहे हैं। नदी के लगातार प्रदूषित होने पर अब वन विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने नदी में गंदगी डालने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। हाईवे पर चेतावनी बोर्ड भी स्थापित कर दिया गया है। नदी को प्रदूषित करने पर न्यूनतम पांच सौ तथा अधिकतम पांच हजार रुपये जुर्माना तय कर दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें