मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश की स्वर्णिम यात्रा में सरकार, हर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित है। गरीब के चेहरे पर मुस्कान, किसान की खुशहाली, नारी का सम्मान और युवाओं का उज्ज्वल भविष्य, यही हमारे प्रयासों का मूल उद्देश्य है। जन-कल्याण की दिशा में हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। मध्यप्रदेश जन-कल्याण के साथ प्रगति पथ पर अग्रसर है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों के स्थापना दिवस की मंगलकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दीपोत्सव के साथ ही राज्योत्सव भी मनाया जा रहा है, यह अत्यंत आनंद और गौरवशाली पल है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार से प्रगति कर रहा है उसी प्रकार मध्यप्रदेश ने भी अपनी विशेष पहचान बनायी है। युवाओं के लिए आईटी से लेकर इंडस्ट्री तक, लघु उद्योग से लेकर बड़े उद्योगों तक, खेती किसानी से लेकर हर्टीकल्चर तक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सरकार सभी को प्रोत्साहन दे रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: mpinfo.org