मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में पूर्णिया लोकसभा सीट से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मिल रही जान से मारने की धमकी के मामले में एक आरोपी के दिल्ली से गिरफ्तार होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार, खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और सिम कार्ड को भी बरामद कर लिया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने मुंबई में बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान के करीबी दोस्त कहे जाने वाले बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड को लेकर बयान दिए थे। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उन्हें धमकी मिलने का मामला सामने आया था। खुद सांसद यादव ने अपने वीडियो जारी कर इस संबंध में जानकारी दी थी। इसके अलावा उन्होंने बिहार पुलिस और केंद्र सरकार को सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए पत्र भी लिखा था। इसके बाद बीते रोज भी पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया था। इसमें उन्होंने कहा था कि मुझे मारना है तो मार दो। बता दें कि शनिवार 2 नवंबर को भी पप्पू यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें भी वह कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि वह आने वाले दिनों में झारखंड और महाराष्ट्र जाने वाले हैं। मुझे मारना है तो मार दो। मैं अपना काम करता रहूंगा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से गिरफ्तार हुए शख्स का नाम कृष्ण कुमार पांडेय का बेटा महेश पांडेय बताया गया है। वह दिल्ली में सेक्टर 4 का रहने वाला है। वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर सांसद यादव को धमकी दे रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। वह पहले पूर्व सांसद/विधायक के पास काम करता था। पुलिस ने बताया कि वह कुछ दिन पहले घूमने के लिए यूएई गया था। आरोपी की साली (पत्नी की बहन) वहीं रहती है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने यूएई में ही अपनी साली के नाम पर सिम कार्ड खरीदा था। वह वहां रहने के दौरान उक्त सिम का उपयोग करता रहा। इसके बाद भारत लौटा। परंतु लौटते वक्त उक्त सिम को अपने पास ही रख लिया। इसके बाद भारत लौटने पर आरोपी ने उक्त सिम कार्ड के नंबर पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया और इसका उपयोग करने लगा। पुलिस ने बताया कि इस बीच बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर दिए गए सांसद पप्पू यादव के बयान विभिन्न समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए था। इसके बाद आरोपी ने गूगल से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का नंबर खोजा और उस पर संदेश भेजा। पुलिस ने मामले में यूएई के उक्त सिम कार्ड और व्हाट्सएप के लिए इस्तेमाल हो रहे मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी की पत्नी के मोबाइल और सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि मामले में केहाट थाना पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सनहा (एनसीआर) दर्ज किया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें