महाराष्ट्र : NCP अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया

0
183
महाराष्ट्र : NCP अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया
महाराष्ट्र : NCP अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया Image Source : newsonair.gov.in

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। कल रात जारी बयान में एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग कर दिये गये हैं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शरद पवार राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के पतन के बाद अपनी पार्टी के ढांचे को पुनर्गठित करना चाह रहे हैं। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एमवीए के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी शामिल थे।

इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने आरोप लगाया था कि एनसीपी प्रमुख शिवसेना को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने इसका सबूत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को दिया है।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here