छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी

0
23
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ओर से 5967 पदों के लिए निकाली गई भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 16 नवंबर 2024 से शुरू होंगे जिसके लिए प्रवेश पत्र आज यानी 4 नवंबर 2024 को जारी कर दिए गए हैं। सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर उपलब्ध करवाए गए हैं जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीजी पुलिस कॉन्स्टेबल फिजिकल टेस्ट की शुरुआत 16 नवंबर 2024 से की जाएगी। फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) का आयोजन राज्य के रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर एवं कोण्डागांव में निर्धारित परीक्षा स्थलों में किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं ताकी आपका वेरिफिकेशन हो सके। फिजिकल टेस्ट के साथ ही अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन डिटेल भरकर सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे। इस भर्ती के लिए सीजीपीएससी की ओर से आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से 6 मार्च 2024 तक पूर्ण करवाई गई थी। जिसके बाद पहले चरण के लिए अब पीईटी एवं पीएसटी का आयोजन किया जा रहा है। जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण रिटेन टेस्ट के लिए क्वालीफाई होंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 5967 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here