मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के आरा शहर के पूर्वी रमना मैदान रोड, हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक दुकान से बुधवार की देर शाम जलेबी खाने के बाद करीब 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। प्रभावित लोगों को पेट में दर्द, कै- दस्त की शिकायत है। जानकारी मिलते ही फूड विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दुकान पर छापेमारी कर जलेबी और तेल को जांच के लिए जब्त कर लिया है। नमूना संग्रह कर जांच को भेजा जाएगा। आक्रांत लोगों में मारूति नगर निवासी विशाल सिंह, दीपक सिंह विजय प्रकाश सिंह, शिवम, रंजीत,विकु सिंह,मझौवा निवासी गोलू कुमार, प्रेम कुमार,आयूषी कुमारी, नवादा निवासी रूबी देवी, शांति कुंवर,अंकित दुबे, सुनीता देवी, अप्पू दुबे शामिल हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के अनुसार, शहर के बाबू बाजार निवासी अशोक कुमार का पूर्वी रमना रोड, हनुमान मंदिर (चरपुलवा) के समीप तीनमुहान पर एक जलेबी की दुकान दशहरा के समय से ही संचालित हो रही थी। बुधवार की शाम अलग-अलग जगहों के लोग दुकान से जलेबी खरीदे और जलेबी खाने के बाद कथित रूप सेपेट में दर्द और कैद दस्त शुरू हो गया। देखते ही देखते चार दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए। डॉक्टर द्वारा फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस और फूड विभाग की टीम पहुंच गई। इंस्पेक्टर विपिन बिहारी ने बताया कि फूड विभाग की टीम जांच कर रही है। जांच के लिए नमूना लिया गया है। मारुति नगर निवासी कुमार गौतम ने बताया कि वे लोग मारुति नगर स्थित बरहबतरा नदी छठ घाट पर काम कर रहे थे। दोपहर में करीब दो बजे चरपुलाव के पास से जलेबी मंगाया गया था। जलेबी खाने के बाद ढाई दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें