‘शांतिपूर्ण होगा सत्ता का हस्तांतरण, अमेरिकी लोग इसी के हकदार’; डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बोले बाइडन

0
27
'शांतिपूर्ण होगा सत्ता का हस्तांतरण, अमेरिकी लोग इसी के हकदार'; डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बोले बाइडन

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का समापन हो चुका है और जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को बहुमत देकर उनको अपना नेता चुना है। वहीं, ट्रंप की जीत के बाद जो बाइडन ने पहली बार लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोगों ने मतदान किया है और अपना राष्ट्रपति चुना है और ऐसा शांतिपूर्वक किया है। लोकतंत्र में जनता की इच्छा हमेशा प्रबल होती है। संबोधन के दौरान जो बाइडन अपने ट्रेडमार्क नीले सूट और सफेद धारीदार टाई में दिखाई दिए। बाइडन ने बताया कि उन्होंने ट्रंप को कॉल करके जीत की बधाई दी और उनको आश्वासन दिया कि मैं शांतिपूर्ण और व्यवस्थित परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए अपने पूरे प्रशासन को उनकी टीम के साथ काम करने का निर्देश दूंगा। अमेरिकी लोग इसी के हकदार हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछली बार जब ट्रंप चुनाव हार गए थे तब बाइडन को सत्ता हस्तांतरण में काफी परेशानी हुई थी और कैपिटल हिल हिंसा उसी का हिस्सा थी। जो बाइडन ने ट्रंप से कहा कि निर्धारित प्रक्रिया से सत्ता का हस्तांतरण होगा और वह देश के कल्याण के लिए ट्रंप के साथ मिलकर कार्य करेंगे। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने कहा है कि निर्वाचित राष्ट्रपति ने बाइडन की फोन काल पर प्रसन्नता जताई है। इससे पहले 2020 में हार के बाद ट्रंप ने बाइडन को बधाई नहीं दी थी और सत्ता के हस्तांतरण में भी थोड़ी मुश्किलें पैदा हुई थीं। इस बार भी चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने बाइडन पर व्यक्तिगत हमले किए और उन्हें स्लीपी जो..तक कहा। बाइडन ने भी पलटवार में उन्हें दोषसिद्ध अपराधी कहा। ट्रंप को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बधाई दी है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को संबोधित संदेश में कहा कि हम आपके साथ मिलकर कार्य करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान हम नए तरीकों से अमेरिका और विश्व को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाएंगे। माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने अपने संदेश में कहा, नवाचार का इस समय स्वर्णिम युग चल रहा है। इसमें हम आपके नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे। इस बीच ट्रंप ने जनवरी, 2025 में गठित होने वाली अपनी सरकार में प्रख्यात उद्योगपति एलन मस्क और राबर्ट एफ केनेडी जूनियर को भी शामिल करने का संकेत दिया है। विश्व के सबसे ज्यादा धनी व्यक्ति मस्क ने ट्रंप के चुनाव में प्रचार के लिए लगभग 12 करोड़ डॉलर (करीब एक हजार करोड़ रुपये) का चंदा दिया था। जबकि केनेडी ने ट्रंप के समर्थन में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी वापस ली थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here