महाकुंभ 2025: स्टेशनों पर पहली बार होगी बहुभाषी अनाउंसमेंट, लोगों को इन भाषाओं में रेलवे देगा जानकारी

0
18
महाकुंभ 2025: स्टेशनों पर पहली बार होगी बहुभाषी अनाउंसमेंट, लोगों को इन भाषाओं में रेलवे देगा जानकारी
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मानवता की अमूर्त विरासत महाकुंभ प्रयागराजवासियों के लिए नई-नई सौगात लेकर आ रहा है। राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर डबल इंजन की सरकार ने महाकुंभ को दिव्य-भव्य के साथ स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम बनाने का लक्ष्य रखा है। इसे ध्यान में रखकर प्रयागराज रेल मंडल श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा देने के सभी संभव प्रयास कर रहा है। यह मंडल महाकुंभ में पहली बार मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट करने की व्यवस्था कर रहा है। इससे देश के विविध भाषा बोलने और समझने वाले लोगों को उनकी भाषा में ट्रेनों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। रेल मंडल शहर के सभी रेलवे स्टेशनों के विस्तारीकरण व सौंदर्यीकरण के कार्य कर रहा है। श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने के सभी जरूरी इंतजाम हो रहे हैं। मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट का लाभ देश के कोने-कोने से आने वाले अलग-अलग भाषा बोलने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा, जिन्हें हिंदी या अंग्रेजी भाषा समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य स्टेशनों पर ट्रेनों की मल्टी लैंग्वेज अनाउंसमेंट के तहत हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में अनाउंसमेंट होगा। इनमें गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़, बंग्ला, असमिया, उड़िया और पंजाबी भाषाओं में अनाउंसमेंट किया जाएगा। इसके लिए रेल मंडल अलग-अलग डिवीजन से अनाउंसर बुला रहा है, जो असानी से अपनी क्षेत्रीय भाषा में अनाउंसमेंट कर सकें। बताया कि अनाउंसमेंट के स्पीकर स्टेशन के प्लेटफार्मों के अलावा आश्रय स्थलों में भी लगाए जाएंगे। यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल के हिसाब से आश्रय स्थलों में रोकने की योजना है जिससे कि श्रद्धालुओं को कम से कम समस्याओं का सामना करना पड़े और महाकुंभ स्नान के बाद आसानी से अपने घरों को लौट सकें। जंक्शन प्रयागराज पर महाकुंभ रेल महोत्सव-2025 का गुरुवार से शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव महाकुंभ की समाप्ति तक हर गुरुवार को होगा। जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एडीआरएम सामान्य संजय सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी मनीष खरे, स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन वीके द्विवेदी उपस्थित रहे। प्रयागराज मंडल महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को शानदार, सुखद और यादगार बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा व जागरूकता के लिए प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर की गई तैयारियों एवं योजना के बारे में मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here