मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीआईओएस कार्यालय की क्लर्क के गले से चेन छीनने वाले दो लुटेरों को प्रेमनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक लुटेरे के पैर में गोली लगी है तो दूसरा भागकर गिरने से घायल हो गया। आरोपितों के पास से 1.82 लाख रुपये, एक बिना नंबर की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुए। बिहारीपुर सिविल लाइंस निवासी प्रियांशा सक्सेना छह सितंबर को बेटे अयांश को लल्ला मार्केट स्थित थ्री डाट्स स्कूल छोड़ने गई थीं। उसी दौरान डेलापीर की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन ली। गनीमत रही कि उनकी स्कूटी नहीं गिरी और उन्हें चोट नहीं लगी। मामले में उन्होंने प्रेम नगर थाने में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरपीएफ बैरक के पास दो संदिग्ध युवक मोटर साइकिल से किसी घटना की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने उन्हें को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो एक गोली लुटेरे नागर सिंह के पैर में लगी, जबकि दूसरा लुटेरा अमित उर्फ रवि भागने की कोशिश में गिरकर चोटिल हो गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूछताछ में उन्होंने बताया कि जिसे गोली लगी है उसका नाम नागर सिंह उर्फ रवि उर्फ रोहित है। वह मूल रूप से अलीगढ़ के अकराबाद का निवासी है। दूसरा आरोपित का नाम अमित उर्फ विक्की है। अमित मूल रेप से इटावा का निवासी है। वर्तमान में वह बारादरी के जोगी नवादा में रहता है। अमित उर्फ विक्की के विरुद्ध आठ और 12 मामले नागर सिंह उर्फ रवि के नाम पर दर्ज हैं। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उस सर्राफ की तलाश है जो इन आरोपितों से चोरी का माल खरीदता था। आरोपित सिर्फ बरेली में ही नहीं बल्कि, गाजियाबाद, इटावा, कंन्नौज जैसे जिलों में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें