अनोखा रहस्य: रामनगर क़िले में स्थित दुर्लभ काले हनुमानजी का मंदिर

0
39

DailyAawaz Exclusive Story: आज हम आपको काले हनुमानजी के एकमात्र मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। रामनगर किले में स्थित इस दुर्लभ काले हनुमान मंदिर का अनोखा रहस्य बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर के पट वर्ष में केवल एक दिन ही खुलते हैं।

आपको बता दें कि वाराणसी, त्रिलोक से न्यारी काशी नगरी में कई रहस्यमयी स्थल हैं, जिनमें से एक है रामनगर किले में स्थित दुर्लभ काले हनुमान का मंदिर।

ऐसी मान्यता है कि यह अनोखा हनुमानजी का मंदिर केवल वर्ष में एक बार भक्तों के लिए खोला जाता है और इस दिन भक्तों की भारी भीड़ यहाँ उमड़ती है। आपको जानकारी दें कि रामनगर की रामलीला विश्व प्रसिद्ध है और रामलीला के समापन के बाद भगवान राम के राज्याभिषेक के दिन किले में स्थित इस दक्षिणमुखी काले हनुमानजी की प्रतिमा के दर्शन का अवसर भक्तजनों को मिलता है।

बताया जाता है कि यह मंदिर साल भर बंद रहता है, और सिर्फ इसी खास दिन खुलता है। आम तौर पर हनुमानजी की प्रतिमा सिन्दूरी रंग की होती है, लेकिन रामनगर के हनुमानजी की प्रतिमा अद्वितीय रूप से काले रंग की है। साल भर भक्तगण इस अलौकिक प्रतिमा के दर्शन की प्रतीक्षा करते हैं और इस एक दिन का मौका मिलने पर लंबी कतारें यहाँ लगती हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मानना है कि हनुमानजी की यह भव्य प्रतिमा रामनगर किले की खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी और काशीराज परिवार ने इसे दक्षिणी छोर पर स्थापित किया था। ऐसा माना जाता है कि यह प्रतिमा त्रेतायुग से संबंधित है, जब प्रभु श्रीराम लंका पर विजय के लिए निकले थे। पौराणिक कथा के अनुसार, जब प्रभु श्रीराम समुद्र से रास्ता मांगने पहुंचे थे और समुद्र ने मना कर दिया था, तो श्रीराम ने धनुष पर बाण चढ़ाया था।

प्रभु का यह बाण इतना शक्तिशाली था कि धरती हिल सकती थी। कहा जाता है कि इसे रोकने के लिए हनुमानजी घुटने के बल बैठ गए थे और बाण का प्रभाव इतना था कि हनुमानजी का रंग काला हो गया। यही कारण है कि रामनगर में हनुमानजी की यह अनोखी काली प्रतिमा स्थापित है।

मान्यता यह भी है कि भगवान श्रीराम खुद राज्याभिषेक के समय रामनगर आते हैं और इसीलिए मंदिर का पट उसी दिन खोला जाता है। वर्ष में बाकी दिन यह मंदिर बंद रहता है, जिससे इसकी रहस्यमयी और दिव्य महिमा बनी हुई है।

जय सियाराम🙏

जय बजरंग बली जी महाराज

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

@SanantaniPurnima

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here