SBI SO Exam Date 2024: एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी

0
25
SBI SO Exam Date 2024: एसबीआई असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल हुआ जारी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से असिस्टेंट मैनेजर भर्ती (ADVERTISEMENT NO. CRPD/SCO/2024-25/15) के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। एसबीआई की ओर से यह जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi/web/careers पर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रिटेन एग्जाम का आयोजन 23 नवंबर 2024 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। एसबीआई की ओर से नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर ऑनलाइन माध्यम से bank.sbi/web/careers पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एसबीआई एसओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कुल 1497 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से पदानुसार उप प्रबंधक (सिस्टम)- परियोजना प्रबंधन एवं वितरण के लिए 187 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशंस के लिए 412 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – नेटवर्किंग संचालन के लिए 80 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – आईटी आर्किटेक्ट के लिए 27 पद, उप प्रबंधक (सिस्टम) – सूचना सुरक्षा के लिए 7 पद और सहायक प्रबंधक (सिस्टम) के लिए 784 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन रिटेन टेस्ट में भाग लेना है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको भर्ती के अगले चरण इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद दोनों ही चरणों को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों को अंतिम लिस्ट में जगह दी जाएगी उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here