प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारी स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी से उनके घर पर पूछताछ के लिए पहुंचे। ईडी के अधिकारी केन्द्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा के बीच पार्थ चटर्जी के घर पर उनसे पूछताछ करने पहुंचे। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ईडी के अधिकारी मंत्री से पूछताछ करने पहुंचे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, SSC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपये का लेन-देन किया गया है। मामले में कई प्रभावशाली लोगों को नामजद किया गया है। जब यह घोटाला हुआ था, उस समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे। हालांकि वर्तमान में वह उद्योग मंत्री हैं। ईडी की टीम ने पार्थ चटर्जी के अलावा बंगाल सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री परेश चन्द्र अधिकारी के आवास पर भी छापा मारा है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच CBI पहले से कर रही है। घोटाले में तत्कालीन शिक्षा मंत्री चटर्जी और शिक्षा राज्यमंत्री परेश चंद्र अधिकारी भी आरोपों से घिरे हैं।आज ईडी ने कोलकाता में राज्य के दो मंत्रियों-पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के घरों पर छापेमारी की।