मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस एक के बाद एक ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। स्पेशल सेल ने अब वांटेड शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है। मोगली ने ही दिल्ली के नागलोई और अलीपुर मे फायरिंग की थी। मोगली और इसके साथियों ने 4 नवंबर को इन दोनों जगहों पर बिजनेसमैन के ठिकाने पर फायरिंग की थी। जानकारी के मुताबिक, भागने के वक्त मोगली ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में हुई फायरिंग में मोगली के पैर में गोली लगी है। दिल्ली के दो इलाकों में हुई फायरिंग की जांच स्पेशल सेल को दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर एक शूटर की पहचान रामनिवास उर्फ मोगली हुई थी। इसके बाद 13 नवंबर को स्पेशल सेल को विशेष सूचना मिली कि संबंधित गोलीबारी की घटनाओं में शामिल मोगली सुबह के समय पीएस शाहबाद डेयरी, जिला बाहरी उत्तर, दिल्ली के क्षेत्र में ग्राम खेड़ा नहर के पास आएगा। इसके बाद छापेमारी की गई और खेड़ा नहर के पास सड़क पर कर्मचारियों को तैनात किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखबिर द्वारा पहचाने जाने पर आरोपी मोगली को मोटरसाइकिल पर आते देखा गया। पुलिस ने सड़क जाम कर के उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी अपनी बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक से फिसलकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और एक गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी जिससे आरोपी घायल हो गया। इसके बाद मोगली पर पर काबू पाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने जानकारी दी है कि वांटेड शूटर मोगली सिंगनल ऐप के जरिये यूएसए यानी अमेरिका में बैठे मोंटी से लगातार बात कर रहा था। मोंटी गोगी गैंग से है और गैंग को यूएसए से ऑपरेटर कर रहा है। पुलिस को शूटर मोगली के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए है। पुलिस को आरोपी के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक .32 बोर पिस्टल, पूर्व में हुई गोलीबारी की घटनाओं में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल और एक चोरी की बाइक मिली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें