मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कल शाम देव दीपावली के अवसर विभिन्न घाटों पर रिकॉर्ड 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए। इसके अतिरिक्त चार लाख दीये काशी नगरी के आसपास भी जलाये गये। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली से जुड़े कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरित आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। इसके बाद सभी गणमान्य व्यक्ति महागंगा आरती में शामिल हुए।
इस वर्ष देव दीपावली के लिए योगी सरकार ने गाय के गोबर से बने पर्यावरण के अनुकूल तीन लाख दीयों सहित कुल 12 लाख मिट्टी के दीयों का योगदान दिया।
आम लोगों की भागीदारी से पूरी वाराणसी के 84 घाटों के साथ-साथ मंदिरों और तालाबों पर 21 लाख दीये जलाये गये। श्री काशी विश्वनाथ धाम के सामने पर्यावरण के अनुकूल हरित आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in