मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने पंजाब के फाजिल्का से लॉरेंस बिश्नोई के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब व महाराष्ट्र पुुलिस ने संयुुक्त ऑपरेशन के बाद भारत-पाक सरहद के बसे गांव पक्का चिश्ती के अकाशदीप नाम के युवक को अरेस्ट किया है। पुलिस सुरक्षा के बीच उसे सरकारी अस्पताल में लाया गया और मेडिकल के बाद अदालत में पेश करके ट्रांजिट रिमांड के बाद उसको मुंबई भेज दिया गया है। बता दें कि 12 अक्टूबर को 66 वर्षीय एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार एक्शन में है और धड़ाधड़ कड़ी के साथ कड़ी मिलाकर गिरफ्तारियां कर रही है, जिसके तहत अब इस केस के तार पंजाब के सरहदी जिले फाजिल्का से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में फाजिल्का निवासी आकाश गिल को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आकाश कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले आरोपितों को रसद सहायता प्रदान की थी। उसको आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया जा रहा है। इस मामले में उक्त युवक की क्या भूमिका है, इसके बारे में महाराष्ट्र पुलिस पूछताछ करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें