मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने महाराष्ट्र में भरी हुंकार, बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में बदल रहा पूरा देश

0
20
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने महाराष्ट्र में भरी हुंकार, बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में बदल रहा पूरा देश

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पार्टी प्रत्याशियों एवं महायुती के समर्थन में रोड शो एवं जनसभाओं को संबोधित करने सोमवार को मुंबई पहुंचे। आज डॉ. यादव महाराष्ट्र में महायुति के समर्थन में लगातार सभाएं एवं रोड़ शो कर प्रत्याशियों की जीत की अपील कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज 5 स्थानों पर शोड शो में शामिल होने मुंबई पहुंचे। मुंबई की कलिना विधानसभा में महायुति प्रत्याशी अमरजीत के समर्थन में सबोंधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह केवल अमरजीत का चुनाव नही हैं, चुनाव की बेला में हमारा एक-एक कार्यकर्ता अमरजीत बन जाए, तो हमारी जीत निश्चित है। उन्होंने कहा विपक्षी दल पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही हम जय श्री राम बोलते हैं दुश्मनों की छाती जल जाती है। ऐसा लगता है कि उनके अंतर्मन में उठने वाले भाव के ऊपर एकदम से हथौड़ा पड़ता है, हम भी चाहते हैं यह और जोर से पड़ना चाहिए।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ये छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मस्थली और हिंदुत्व के नायक बालासाहेब ठाकरे की कर्मस्थली है। ये कभी ना थकने और कभी न रुकने वाली मुंबई नगरी है। इसके जीवन में शरीर महाराष्ट्र का है और आत्मा उत्तर भारतीयों की है। जब मैं इन सारे चिन्हों को देखता हूं तो उत्साह से भर जाता हूं। इन चारों चिन्हों में हमारी गौरवशाली विरासत छिपी हुई है। अगर मै इस घड़ी को देखता हूं तो “यही समय है, सही समय है” हमारे लिए ये घड़ी बताती है। हमने मध्यप्रदेश में अभी लाडली बहनाओं को 1250 ही दिए आप तो और आगे बढ़ गए 1500 पहले ही दे दिए अब तो 2100 रुपए देने वाले हो। माता-बहनों के हाथ में पैसा आए तो उस रुपए का एक-एक पैसा सदुपयोग होता है। लाडली बहनाओं के माध्यम से माता-बहनों के नारी सशक्तिकरण की सबसे बड़ी योजना है। हमने जब लाडली बहना की बात की तो मध्यप्रदेश में वहां भी ये कांग्रेस और इनके सहयोगी भ्रम फैलाने में आगे थी। डॉ. यादव ने कहा कि आज के इस बदलते दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश बदल रहा है। मुझे इस बात का गर्व है। इस बदलते दौर में हम मुंबई को भूले नहीं है। इनके समय में ताज होटल में यहां गोलियां चल रही थी, आतंकवादी हमले हो रहे थे और पाकिस्तान में दिवाली मन रही थी। लेकिन आज हम सशक्त और मजबूती के साथ जबाव देने के लिए तैयार रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ पूरा देश झूम रहा है कमल के फूल के साथ तो महाराष्ट्र कैसे पीछे रह सकता है। हम सब मिलकर संकल्प करें कि एक-एक वोट जब तक भारतीय जनता पार्टी (महायुति) के पक्ष में नहीं पड़ जाए तब तक हम शांति से नहीं बैठेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here