ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान

0
23
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का हुआ ऐलान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी महिला टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह नहीं मिली है। शेफाली को क्यों बाहर किया गया है इसे लेकर बीसीसीआई ने कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन माना जा रहा है कि खराब फॉर्म के कारण शेफाली को बाहर किया गया है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई वनडे सीरीज में शेफाली का बल्ला शांत रहा था। उन्होंने सिर्फ 56 रन ही बनाए थे। वनडे में उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक जुलाई 2022 में मारा था। संभवतः इसी कारण शेफाली को टीम से बाहर किया गया है। टीम में श्रेयांका पाटिल को भी जगह नहीं मिली है। पाटिल को हाल ही में शिन में चोट लगी थी जिसके चलते वह टीम में जगह नहीं बना पाई हैं। टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर पाटिल चोटों से परेशान रहती हैं। इसी कारण वह टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। शेफाली और श्रेयांका के अलावा डायलान हेमलता, उमे छेत्री और सयाली सातगरे को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वहीं हर्लिन देओल टीम में जगह बना पाने में सफल रही हैं। वह दिसंबर 2023 के बाद पहली बार टीम में आई हैं। पिछले साल विमंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेलते हुए हर्लिन को चोट लग गई थी जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से दूर रहीं। न्यूजीलैंड सीरीज में बाहर रहीं ऋचा घोष को भी टीम में जगह मिली है। चोट के कारण आशा शोभना और पूजा वस्त्राकर को टीम से बाहर ही रखा गया है। सीरीज का पहला मैच पांच दिसंबर को ब्रिस्बेन में होगा। दूसरा मैच भी इसी मैदान पर तीन दिन बाद 8 दिसंबर को खेला जाएगा। पर्थ का वाका स्टेडियम 11 दिसंबर को तीसरे मैच की मेजबानी करेगा।

भारतीय महिला टीम :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु , अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here