मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के वडोदरा में एक बीजेपी नेता के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। इससे भी बड़ी हैरानी कि बात यह है कि पूरी वारदात पुलिस के सामने हुई, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। वडोदरा के नागरवाड़ा सरकारी स्कूल के पास पैसे की उगाही को लेकर 2 युवकों पर हमला हुआ। हमले में घायल युवकों को एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व बीजेपी पार्षद रमेश राजा परमार अपने बेटे तपन के साथ घायल युवकों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पुलिस हमलावर बाबर पठान को गिरफ्तार कर अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर आई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान बीजेपी नेता के बेटे तपन और बाबर पठान का आमना-सामना हुआ और पुलिस के सामने दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान पुलिस बीच-बचाव करती नजर आई और बाबर पठान ने चाकू से तपन पर हमला कर दिया। हमले में तपन गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान तपन ने दम तोड़ दिया। घटना की वजह से पुलिस विभाग में भी हडकंप मच गया। घटना के विरोध लोग आक्रोशित हो गए , उन्होंने महेता वाडी इलाके में पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन किया। मामले को लेकर वडोदरा के डीसीपी पन्ना मोमाया ने कहा कि महेता वाडी इलाके में हिंदू और मुस्लिम युवकों के बीच झगड़ा हुआ, हाथापाई भी हुई। इस दौरान घायल हुए दोनों कौम के लड़के अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए गए थे। पुलिस वहां पहुंचे उसके दौरान ही बाबर पठान नाम के शख्स ने तपन नाम के लड़के को चाकू मार दिया, जिससे तपन की मौत हो गई। मामले को लेकर आरोपी पर एफआईआर दर्ज की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। मामले को लेकर जांच जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें