भारतीय रिजर्व बैंक ने चार सहकारी बैंकों की खस्ता हाल वित्तीय स्थिति को देखते हुए इन बैंकों से राशि निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें महाराष्ट्र में साईबाबा जनता सहकारी बैंक, पश्चिम बंगाल के सूरी में द सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, उत्तर प्रदेश में बिजनौर का यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड और बहराइच का नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शामिल हैं। जमाकर्ता साईबाबा जनता सहकारी बैंक से बीस हजार रुपये, सूरी फ्रेंड्स यूनियन को-ऑपरेटिव बैंक से पचास हजार और नेशनल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक से दस हजार रुपये ही निकाल सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बिजनौर के यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर कई प्रतिबंध लगाए हैं, जिसमें ग्राहकों के धन की निकासी पर प्रतिबंध भी शामिल है। रिजर्व बैंक के ये निर्देश छह महीने तक लागू रहेंगे। रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि निर्देशों को बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करने के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग व्यवसाय करना जारी रखेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक, इन बैंकों की स्थिति को देखते हुए दिशा-निर्देशों में परिवर्तन करने पर विचार कर सकता है।
courtesy newsonair |