विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के नीरज चोपड़ा ने पुरुषों के जेवलिन फाइनल में अपने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का थ्रो कर रजत पदक जीत लिया है। नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर रहते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता है। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर थ्रो के साथ जीता है।
Image Source : ANI