निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे

0
207

निवर्तमान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द आज शाम सात बजे राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों से राष्‍ट्रपति के संबोधन का पहले हिन्‍दी और फिर अंग्रेजी में प्रसारण होगा। निवर्तमान राष्‍ट्रपति का संबोधन आकाशवाणी से क्षेत्रीय भाषाओं में रात साढ़े नौ बजे प्रसारित किया जाएगा। कल संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में आयोजित समारोह में दोनों सदनों के सदस्‍यों ने निवर्तमान राष्‍ट्रपति को विदाई दी। श्री कोविन्‍द ने सभी राजनीतिक दलों से दलगत राजनीति से उपर उठकर राष्‍ट्र प्रथम की भावना के साथ जनहित में कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समग्र राष्‍ट्र को एक परिवार मानकर प्रत्‍येक मतभेद का समाधान बातचीत के जरिए शांतिपूर्वक किया जा सकता है।

उन्‍होंने कहा कि नागरिकों को अपनी मांग सामने रखने के लिए विरोध करने का अधिकार है लेकिन इस अधिकार का उपयोग संविधान के दायरे में गांधीवादी तरीके से होना चाहिए। श्री कोविन्‍द ने सांसदों के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना राष्‍ट्रपति के रूप में दायित्‍वों को पूरा करना संभव नहीं होता। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति के रूप में उन्‍होंने पूरी दक्षता से अपने कर्तव्‍यों के निर्वहन का प्रयास किया। देश के सभी पूर्व राष्‍ट्रपति उनके लिए प्रेरणास्रोत रहे। श्री कोविन्‍द ने कहा कि आज आम लोगों की बुनियादी आवश्‍यकताएं पूरी हो रही हैं, साथ ही नई आकांक्षाएं भी उभर रही हैं। ऐसा कुशल प्रशासन के कारण संभव हुआ है। उन्‍होंने कहा कि देश का चौमुखी विकास बाबा साहब आम्‍बेडकर की परिकल्‍पना के अनुरूप है। इस अवसर पर लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्‍ट्र की ओर से निवर्तमान राष्‍ट्रपति के प्रति सम्‍मान और आभार व्‍यक्‍त करना दोनों सदनों के लिए गौरव का क्षण है। उन्‍होंने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में श्री कोविन्‍द ने देश के सर्वोच्‍च पद की गरिमा बढ़ाई है। संवैधानिक सिद्धान्‍तों के अनुरूप उत्‍कृष्‍ट कार्य, राजनीतिक निष्‍पक्षता की प्रतिबद्धता और राष्‍ट्रपति भवन को देश के आम लोगों के लिए सुगम्‍य बनाने का उनका प्रयास अगली पीढि़यों को भी प्रेरित करता रहेगा। उपराष्‍ट्रपति एम० वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, केन्‍द्रीय मंत्री और दोनों सदनों के सांसद इस अवसर पर उपस्थित थे।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here